I have got the opportunity an inaugural 05 years law courses prestigious Arya Kanya Degree College my best wishes for institution and the student.
Justice Neeraj Tiwari Allahabad High court prayagraj *19 /09/2024*
==
Best of luck for B.A. LLB course.
Professor R.K .Choubey *19/9/2024
==
महाविद्यालय की व्यवस्था छात्राओं का अनुशासन एवं भवन की निर्मित हृदय आकर्षण रहा धन्यवाद।
प्रोफेसर चंदा देवी हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज *18 /09 /2024
==
It gives a imense pleasure to visit Arya Kanya PG College all the faculty member staff other stakeholders are efficient dedicated and cultured who are determine to create a good academic environment of the institution. I wish all the best to one and all
Prof. Anil Pratap Giri *28/08/2024
==
आर्य कन्या डिग्री कालेज, प्रयागराज में आयोजित कजरी कार्यशाला में मुझे शामिल होने का अवसर मिला। बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की विशेष तैयारी की गई है,जिसकी प्रस्तुति के समय महसूस किया जा सकता है।बहुत ही अद्वितीय आयोजन है।मैं चाहूंगा की यह आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित हो ।सभी शामिल लोगों को बहुत- बहुत बधाई धन्यवाद।
ईश्वर चंद,सहायक आयुक्त,GST , प्रयागराज *12/08/2024
==
आर्य कन्या डिग्री कालेज प्रयागराज प्रतिष्ठित विद्यालय है ।लोक संस्कृति विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय कजरी कार्यशाला बहुत ही उत्साहित करने वाली रही लोक कला लोक गीत लोक साहित्य भारत के प्राण है । इसके विकास एवम् उत्थान के लिए। यह मील का पत्थर साबित होगा। मेरी यह हृदय से शुभकामनाएं।
गणेश केशरवानी महापौर, प्रयागराज *12/08/2024
==
7 दिवसीय कजरी गायन की प्रस्तुति के अनुभूति अद्भुत एवं अविस्मरणीय है ।वास्तव मनमुग्ध करने वाला यह कजरी गायन प्रस्तुति का कार्यक्रम रहा ।आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की शिक्षिका बहनों एवं बेटियों ने अत्यधिक परिश्रम व साधना से युक्त कार्यक्रम को संपादित कर भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का कार्य किया और मेरे मित्र श्रीमान पंकज जायसवाल जी की कठिन लगन व मोहब्बत का परिणाम है ।मैं इस समय कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी नैतिक सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने का संकल्प सिद्धि के रूप में हुआ है धन्यवाद।
राजेश सिंह,अपर आयुक्त ग्रेड 2, राज्य कर, (SIB) प्रयागराज *12/08/2024
==
सात दिवसीय कजरी गायन एवं नृत्य की वस्तु परक कार्यशाला के समापन समारोह में सामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कालेज की छात्राएं और अध्यापिकाओ ने अत्यंत उत्साह और उमंग से गायन और नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यशाला में छात्राओं ने बहुत अच्छी गायन कला सीखी है । कुल मिलाकर अत्यंत सराहनी कार्यक्रम हुआ जिसके लिए श्री पंकज जायसवाल, प्राचार्या डॉ अर्चना पाठक एवं उनकी सहयोगी अध्यापिका और छात्राएं बधाई के पात्र है।
आर एस वर्मा ( IAS सेवा निवृत) *12/08/2024