Chairperson’s Message

आर्य कन्या महाविद्यालय इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय का संघटक महाविद्यालय है। अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष सन् 1975 में नारी उत्थान के प्रणेता महर्षि दयानन्द जी के आदर्शों के अनुरूप स्थापित सतत प्रगति की ओर अग्रसर है। मात्र 24 छात्राओं से प्रारम्भ होकर आज यहाँ कला और वाणिज्य संकाय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध की व्यवस्था है। आगामी वर्ष में विज्ञान संकाय और पंचवर्षीय विधि विभाग प्रारम्भ करने की योजना है। समयानुकूल आवश्यकताओं को देखते हुए छात्राओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाता है।

महाविद्यालय की एन.सी.सी. तथा एन.एस.एस. की इकाइयों ने वैष्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मैं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

पंकज जायसवाल

अध्यक्ष, शासी निकाय

 

Useful Links

  • Online New Admission B.A. LL.B.(Hons.) - I Year  Click Here 
  • Admission open for CUET-24 and Non-CUET candidates, Click Here to register.
  • Online Admission (B.A, B.Com - II & III Year) Click Here 
  • Online New Admission BA, B.Com, M.A - I Year  Click Here