Anti Ragging

12.08.2025
आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में आज एंटी रैगिंग डे के अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग शिक्षा जगत का अभिशाप है। इसकी छाया भी हमें अपने ऊपर नहीं पड़ने देनी है। हमारे नवागत जो बहने हैं उन्हें उनका प्रेम से स्वागत करें और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर उन्हें एक अच्छा वातावरण हम सबको प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी तथा चीफ डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया, स्वागत प्रोफेसर अर्चना पाठक व धन्यवाद डॉ॰ ममता गुप्ता जी ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर इभा सिरोठिया प्रोफेसर, अंजू श्रीवास्तव, डॉ0 मुदिता, डॉ0 सब्यसाची, डॉ0 अमित पाण्डेय, डॉ0 हेमलता, डॉ भारती सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्राएं एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

 

 

National Anti Ragging Help Line: 18001805522 and URL https://antiragging.in

Useful Links

  • Online New Admission B.A, B.Com & M.A - I Year  Click Here 
  • Online New Admission B.A. LL.B.(Hons.) - I Year  Click Here 
  • Online Admission (B.A, B.Com - II & III Year) Click Here