Visitors’ Perception

 

It is an honour for me to attend the Nari Sakti Kumbh.

Rewa Singh *28/11/2024

==

दयानन्द जी की मर्यादाओं और प्रतिभा के अनुरूप यह संस्था निरंतर प्रगति करे ऐसे मेरी कामना है।

नवीन सिंह पटेल  *28/11/2024

==

It is a pleasure to come to college for such an important topic on women and its role in society . The school /college is very well manners and the environment is quite conducive for education. My compliments to management staff and teachers for it .My best wishes to students . Dr.Ashish kumar Srivastava,IAS ,Regional Director 28/11/2024

==

के पी जायसवाल स्मृति समारोह में आकर प्रसन्नता हुई। यह एक ऐसे मनस्वी की जयन्ती का समारोह है, जिसे देश के कोने कोने में मनाया जाना चाहिए क्योंकि भारतीय इतिहास को भारतीय चैतन्य के प्रकाश में देखने की जो दृष्टि श्री जायसवाल जी ने दिया, वही इतिहास का वास्तविक हेतु है।
आशा में
प्रो० आनन्द शंकर सिंह
प्राचार्य ईश्वर शरण महाविद्यालय  *27/11/2024

==

आर्य कन्या कॉलेज में आना मेरे लिए सदैव सुखद रहा है । कॉलेज प्रबन्धन प्रोफेसर्स बच्चे आदि सभी मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
पुनः आने की आशा करता हूं ।
न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा  *27/11/2024

==

यहां पर मुझे ट्रस्टी होने का गर्व प्राप्त हुआ और इसी कड़ी पर प्रबंधक द्वारा हमेशा आगे बढ़ने का जोश की वजह से इस कॉलेज को बुलंदियों की ओर ले जाया जा रहा है मेरी शुभकामनाएं हैं

प्रदीप कुमार जायसवाल एडवोकेट इलाहाबाद 26/11/24

==

आर्य कन्या महाविद्यालय सदा प्रगति के मार्ग पर गतिशील है l कला वाणिज्य, परास्नातक, पाठ्यक्रमों के साथ पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम प्रारंभ करना महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास का द्योतक है । अनुशासन शिक्षा एवं स्वामी दयानन्द सरस्वती के मार्ग का अनुसरण करना इस महाविद्यालय का ध्येय वाक्य है।

डॉ हरिवंश सिंह असो. प्रो. इलाहाबाद विश्वविद्यालय। 26/11/2024

==

आज 26 नवम्बर को आर्य कन्या डिग्री में विधि जागरूकता प्रोग्राम में इलाहाबाद वि. वि.के छात्रों के साथ एक नई पहल करने का प्रयास किया गया है l जिसमें प्रबंधन कमेटी के सभी सदस्यों प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक द्वारा बहुत ही अच्छा माहौल बना कर दिया। धन्यवाद l
दिनेश कुमार गौतम ADJ 26/11/24

==

A lovely class as well as classroom All the best to BALLB students
Manmohan Krishna 24/10/2024

==

कहा जाता है कि जब एक विद्यालय खुलता है ,तब एक जेलखाना बंद हो जाता है। बालिका महाविद्यालय के रूप में यह संस्थान समाज के प्रति अपने दोहरे परोपकार के भाव से जुड़ा है ।यहां से शिक्षा प्राप्त करके छात्राएं देश समाज के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन सफलतापूर्वक करेगी। शुभकामनाएं सहित।

प्रो. राकेश सिंह ,हिंदी एवं भारतीय भाषा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज। *30/09/2024

==

अत्यंत उत्साहवर्धक वातावरण

कृष्ण मोहन  *12/08/2024

==

I feel pleasure to attend this Nari Shakti Kumbh at Arya Kanya degree college today. It is a great event ,when very important discussion is going on related to nari Shakti . So many reputed guest have invited . It’s an academic meet . I am thankful to chairman Shri Pankaj Jaiswal ji for organising this great event . Thank you so much for inviting me.

Prof. Swatantra Sharma Former VC Raja Man Singh Tomar  *28/11/2024

==

I have got the opportunity an inaugural 05 years law courses prestigious Arya Kanya Degree College my best wishes for institution and the student.

Justice Neeraj Tiwari Allahabad High court prayagraj  *19 /09/2024*

==

Best of luck for B.A. LLB course.

Professor R.K .Choubey   *19/9/2024

==

महाविद्यालय की व्यवस्था छात्राओं का अनुशासन एवं भवन की निर्मित हृदय आकर्षण रहा धन्यवाद।

प्रोफेसर चंदा देवी हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज   *18 /09 /2024

==

It gives a imense pleasure to visit Arya Kanya PG College all the faculty member staff other stakeholders are efficient dedicated and cultured who are determine to create a good academic environment of the institution. I wish all the best to one and all

Prof. Anil Pratap Giri  *28/08/2024

==

आर्य कन्या डिग्री कालेज, प्रयागराज में आयोजित कजरी कार्यशाला में मुझे शामिल होने का अवसर मिला। बहुत ही अच्छा प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की विशेष तैयारी की गई है,जिसकी प्रस्तुति के समय महसूस किया जा सकता है।बहुत ही अद्वितीय आयोजन है।मैं चाहूंगा की यह आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित हो ।सभी शामिल लोगों को बहुत- बहुत बधाई धन्यवाद।

ईश्वर चंद,सहायक आयुक्त,GST , प्रयागराज  *12/08/2024

==

आर्य कन्या डिग्री कालेज प्रयागराज प्रतिष्ठित विद्यालय है ।लोक संस्कृति विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित सात दिवसीय कजरी कार्यशाला बहुत ही उत्साहित करने वाली रही लोक कला लोक गीत लोक साहित्य भारत के प्राण है । इसके विकास एवम् उत्थान के लिए। यह मील का पत्थर साबित होगा। मेरी यह हृदय से शुभकामनाएं।
गणेश केशरवानी महापौर, प्रयागराज  *12/08/2024

==

7 दिवसीय कजरी गायन की प्रस्तुति के अनुभूति अद्भुत एवं अविस्मरणीय है ।वास्तव मनमुग्ध करने वाला यह कजरी गायन प्रस्तुति का कार्यक्रम रहा ।आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की शिक्षिका बहनों एवं बेटियों ने अत्यधिक परिश्रम व साधना से युक्त कार्यक्रम को संपादित कर भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता को बढ़ाने का कार्य किया और मेरे मित्र श्रीमान पंकज जायसवाल जी की कठिन लगन व मोहब्बत का परिणाम है ।मैं इस समय कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी नैतिक सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों को विकसित करने का संकल्प सिद्धि के रूप में हुआ है धन्यवाद।

राजेश सिंह,अपर आयुक्त ग्रेड 2, राज्य कर, (SIB) प्रयागराज  *12/08/2024

==

सात दिवसीय कजरी गायन एवं नृत्य की वस्तु परक कार्यशाला के समापन समारोह में सामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कालेज की छात्राएं और अध्यापिकाओ ने अत्यंत उत्साह और उमंग से गायन और नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यशाला में छात्राओं ने बहुत अच्छी गायन कला सीखी है । कुल मिलाकर अत्यंत सराहनी कार्यक्रम हुआ जिसके लिए श्री पंकज जायसवाल, प्राचार्या डॉ अर्चना पाठक एवं उनकी सहयोगी अध्यापिका और छात्राएं बधाई के पात्र है।

आर एस वर्मा ( IAS सेवा निवृत)  *12/08/2024

Useful Links

  • Online New Admission B.A. LL.B.(Hons.) - I Year  Click Here 
  • Admission open for CUET-24 and Non-CUET candidates, Click Here to register.
  • Online Admission (B.A, B.Com - II & III Year) Click Here 
  • Online New Admission BA, B.Com, M.A - I Year  Click Here