B.A. Admission || B.COM. Admission || M.A. Admission ||
Admission Link | |
एम0ए0 प्रवेश प्रक्रिया के नियम
एम0ए0 प्रथम वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पी0जी0ए0टी0 प्रवेश परीक्षा 2025 में सम्मिलित सभी छात्रायें राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी व संगीत गायन विषय में प्रवेश हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट www.akpgc.in पर जाकर अपना ऑनलाईन प्रवेश फार्म भरकर फीस जमा करने के पश्चात किसी भी कार्यदिवस पर दोपहर 12.00 बजे से 03.00 बजे तक महाविद्यालय में आकर समस्त शैक्षिक प्रपत्रों का सत्यापन एवं जमा कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु 0532-2413069 पर सम्पर्क करें।। सम्बन्धित प्रपत्रः- For admission in Post Graduate Course (MA) in Political Science, Sociology, English Literature and Music (Vocal), all the candidates appearing in PGAT Entrance Examination 2025 of Allahabad University should visit the college website www.akpgc.in and fill their online admission form and deposit the fees also. After this, the candidates should come to the college on any working day from 12.00 noon to 03.00 pm to verify and submit all the documents. For more information contact 0532-2413069. Related Documents:- |
Click here |
बी0ए0 प्रवेश प्रक्रिया के नियम
महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश सी0यू0ई0टी0 प्रवेश परीक्षा के स्कोर कार्ड व इलाहाबाद विश्वविद्यालय की साइट पर रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराने के पश्चात् होगा। सत्र 2024-25 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने संघटक डिग्री कॉलेजों को Non CUET छात्राओं को भी प्रवेश देने की अनुमति प्रदान कर दी है अथवा जिन छात्राओं ने किसी कारणवश CUET की परीक्षा दी है किन्तु विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया हो, वे भी महाविद्यालय में वेबसाइट www.akpgc.in के माध्यम से Online रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात् बाद में प्रवेश ले सकते हैं। महाविद्यालय की वेबसाइट www.akpgc.in पर जाकर ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराने के पश्चात् महाविद्यालय आकर अपने सभी अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा।
प्रवेश हेतू आवश्यक प्रपत्र:-
(अ) सी0यू0ई0टी0 प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड
(ब) इलाहाबाद विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन फॉर्म
(स) हाईस्कूल (10वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र
(द) इण्टरमीडिएट (12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र
(य) स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.)/ माइग्रेशन प्रमाणपत्र की मूलप्रति
(र) प्राईवेट विद्यार्थियों के किसी सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाणपत्र
(ल) विशिष्ट सुविधा प्रमाण पत्र – अनिवासी भारतीय (NRI) तथा पूर्वात्तर भारत के निवासियों के लिए। जाति प्रमाण पत्र – अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए
(व) आर्थिक रूप से पिछड़े श्रेणी के कोटे में प्रवेश हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की मूल और छायाप्रति
(श) एबीसी (ABC) / अपार (APAAR) आई.डी.
(ष) आधार कार्ड
अध्येय विषय :-
कॉलेज में निम्नलिखित विषयों में अध्ययन की सुविधा है –
1. हिन्दी साहित्य 2. संस्कृत साहित्य 3. अंग्रेजी साहित्य 4. दर्शन शास्त्र
5. शिक्षा शास्त्र 6. अर्थ शास्त्र 7. प्राचीन इतिहास 8. मध्यकालीन इतिहास
9. राजनीति शास्त्र 10. समाज शास्त्र 11. संगीत (गायन) 12. संगीत (वादन)
13. भूगोल 14. चित्रकला
निर्धारित तिथि पर जो प्रवेशार्थी अपने अभिलेखों को प्रस्तुत नहीं कर पाएँगे उनके प्रकरण पर विचार करना सम्भव नहीं होगा। किसी विसंगति की स्थिति में प्रवेश को रद्द कर दिया जायेगा और काउन्सलिंग शुल्क वापस नहीं की जायेगी। महाविद्यालय में पठन-पाठन पूर्णतया इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निर्देशों, परिनियमों तथा प्रदत्त सुविधाओं के अधीन रहेगा।
नोट – सभी प्रवेशार्थी अपना पता, मोबाइल नं0 तथा ई-मेल इत्यादि ध्यानपूर्वक सही-सही भरें, जिससे सम्पर्क सुनिश्चित हो।
शुल्क संरचना
स्नातक (बी.ए. प्रथम वर्ष)
बी0ए0 प्रथम वर्ष : ₹ 5280/-
संगीत (गायन व वादन) प्रयोगात्मक विषय : ₹ 275/- (अतिरिक्त B.A.-I)
स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत संचालित पाठ्यक्रम:
चित्रकला: ₹ 3960/- (अतिरिक्त B.A.-I)
भूगोल : ₹ 3960/- (अतिरिक्त B.A.-I)
|
Click here |
बी0कॉम प्रवेश प्रक्रिया के नियम प्रवेश हेतू आवश्यक प्रपत्र:- शुल्क संरचना :- |
Click here |